Site icon रोजाना 24

बस भरेगी तभी चलेगी…जिसको जल्दी हो वो टैक्सी में जाए !

चम्बा -: पुराना बस अड्डा चम्बा से नया बस अड्डा तक सार्वजनिक यातायात प्रणाली व्यवस्था सिरे नहीं चढ़ पा रही. एक वर्ष पूर्व जब चम्बा जिला मुख्यालय में नया बस अड्डा बना तो पुराना बस अड्डा के आस पास की घनी आबादी व मुख्यालय के बड़े बाजार के अलावा यहां न्यायालय,जिलाधीश कार्यालय, डाकघर,पुलिस कार्यालय,आबकारी एवं कराधान,कोषागार कार्यालय,तहसील सहित कई होटल, आदि स्थित हैं जहां हर रोज सैकड़ों लोगों की आवाजाही रहती है.इस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही के लिए सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था लोगों की जरूरत है.

लोगों की इस समस्या के समाधान के लिए यूथ एकता चम्बा के प्रधान रवि कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधीश चम्बा हरिकेश मीणा से मिला.इस प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि नया बस अड्डा से पुराना बस अड्डा के लिए परिवहन निगम ने बसें जरूर चला रखी हैं.जिनके आवागमन के लिए समय सारिणी भी निर्धारित है लेकिन निगम को घाटा न पड़े इसलिए यह बसें समय सारिणी के नियम को धत्ता बताते हुए चालकों की मर्जी पर चलाई जा रही हैं.किसी समय सारिणी के अनुसार पुराना बस अड्डा पर पहुंचना हो तो उसे बस के भर जाने तक का इंतजार करना पड़ेगा.

रवि कुमार ने कहा कि निगम अगर समय सारिणी के अनुसार भी बसें चलाए तो भी कुछ राहत लोगों को मिल सकती है.जबकि इस रूट पर बसों की संख्या बढ़ाए जाने की जरूरत है.उन्होंने मांग की कि करियां की ओर जाने वाली सभी बसों को वाया पुराना बस अड्डा चलाया जाए ताकि विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारयों व बाजार में खरीदारी करने वाले लोगों को सार्वजनिक परिवहन का लाभ मिल सके.

जिलाधीश ने प्रतिनिधि मंडल की समस्याओं को सुलझाने व मांगों पूरा करने का आश्वासन देते हुए कहा कि सार्वजनिक हित के इन मुद्दों पर वे गम्भीरता से कार्य करेंगे.

Exit mobile version