सड़क तो बनी नहीं,तरंगड़ी भी बही.

चम्बा – : गिरड़,अहल्मी गांव को जोड़ने वाली पुलियां बहीं…लोगों का स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचना भी हुआ मुश्किल.

ग्राम पंचायत बलोठ के अंतर्गत आने वाले दूर दराज के गांव गिरड़ व अहल्मी के लोगों के लिए यह बरसात मुसीबत बनकर बरसी है.बरसात के कारण इन गांवों को जोड़ने वाले अहल्मी व घटनेड़ नालों पर बनी अस्थाई पुलियां बह गयीं हैं.जिस कारण इन गांव के लोगों का जिले के बाकी हिस्सों से सम्पर्क टूट गया है.लोगों को राशन ढोना तो मुश्किल है ही उपचार के लिए स्वास्थ केंद्र तक पहुंचना तक दूभर हो गया है.नालों में पानी का बहाव इतना तेज है कि लोगों का पैदल लांघना जोखिम भरा हो गया है.पंचायत के प्रधान रतन चंद ने कहा कि यह पुलियां खंड विकास विभाग व वन विभाग द्वारा करवाया गया था.पुलियां बहने के कारण लोगों को बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि बरसात के कारण उनकी पंचायत में हुए नुक्सान पर पुनर्निमाण कार्य शुरू किए जाएं ताकि लोगों को समय रहते राहत मिल सके.