चम्बा – : पांच अगस्त को भरमौर विस के लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.ग्राम पंचायत छतराड़ी में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी भरमौर उपमंडल के अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह को सौंपी गई है.एडीएम ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों के साथ आज बैठक बुलाई थी.चूंकि इस जनमंच कार्यक्रम में दो उपमंडल की पंचायतों के लोगों की समस्या का निपटारा किया जाना है इसलिए चम्बा व भरमौर दोनों उप मंडलों के अधिकारियों को बैठक के लिए आमंत्रित किया गया था.लेकिन बैठक में भरमौर उपमंडल के अधिकारियों कर्मचारयों के अलावा मैहला विकसित खण्ड अधिकारी सुशीला,व धरवाला के नायब तहसीलदार गिरधारी लाल ही बैठक में पहुंचे जबकि बैठक में भाग लेने के लिए तहसीलदार चम्बा,जिला कल्याण अधिकारी चम्बा,जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक,सिविल सप्लाई के क्षेत्रीय प्रबंधक,अधिशाषी अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग चम्बा,उप निदेशक कृषी विभाग चम्बा.सहायक निदेशक मत्स्य विभाग व लीड जिला प्रबंधक चम्बा को भी बुलाया गया था.
बहुत से अधिकारियों की अनुपस्थिति में एडीएम भरमौर ने बैठक में मौजूद अधिकारी कर्मचारियों के साथ जनमंच कार्यक्रम के लिए रूपरेखा तैयार की.पृथीपाल सिंह ने कहा कि जनमंच से पूर्व प्री जनमंच कार्यक्रम में अधिकारी स्वास्थ्य,शिक्षा,सड़क,पेयजल आपूर्ति,मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना,बिजली, भूमि निशानदेही,भूमि तक्सीम,समाजिक सुरक्षा पेंशन,राजस्व विभाग द्वारा प्रमाण पत्र आदि समस्याओं के निपटारे के लिए कार्य करेंगे.उन्होंने कहा कि मौके पर लोगों की सभी जायज समस्याओं को निपटाने के प्रयास किए जाएंगे.बैठक में वन मंडल अधिकारी सन्नी वर्मा,एसएचओ नितिन चौहान,
बैठक में अधिकारियों की खंड चिकित्सा अधिकारी अश्वनी शर्मा, नायब तहसीलदार फकीर चंद के अलावा विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया.
बैठक से अधिकारियों की अनुपस्थिति ने लोगों के मन में इस जनमंच में समस्याओं के समाधान की गारंटी पर प्रश्न चिन्ह लगाना शुरू कर दिया है.लोगों का कहना है कि जब अधिकारी आपस में ही सहयोग नहीं दिखाते तो वे आम जनमानस का किस प्रकार करेंगे.इस जनमंच कार्यक्रम में नागरिक,खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर अध्यक्षता करेंगे.