Site icon रोजाना 24

हर पंचायत में लगेंगे कूडे़दान,हर गांव को सुन्दर बनाने का लक्ष्य- जिया लाल.

चम्बा -: भरमौर विस सभा क्षेत्र को सुन्दर व स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से सभी पंचायतों में कूड़ा पात्र स्थापित किए जा रहे हैं.उपरोक्त उदगार करते हुए क्षेत्र के विधायक जिया लाल ने कहा कि यह कूड़ा पात्र आम लोगों की सुविधा हेतु स्थापित किए जा रहे हैं.ताकि लोग अपने घरों से निकलने वाले कूड़े को इधर उधर फैंकने के बजाए इन पात्रों में डालें.मुख्यालय में नियुक्त सफाई कर्मी इन कूड़ेदानों को हर रोज खाली करेंगे.जबकि अन्य पंचायतों में कूड़े दानों की देखरेख व इन्हें खाली करने की जिम्मेदारी सम्बन्धित पंचायत की होगी.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही.सार्वजनिक हित के हर कार्य के लिए लोग आगे आएं.भरमौर पांगी विस क्षेत्र के कई भागों को राजनीतिक भेदभाव के कारण विकास में पिछड़ना पड़ा है जिन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए विशेष कार्य योजनाएं तैयार करवा रहा हूं. सरकार इन्हें जल्द ही लागू कर इन पिछड़ी पंचायतों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज जारी करेगी.

उन्होंने कहा कि विरोधियों की चुप्पी बताती है कि सरकार बेहतरीन तरीके से अपना कार्य कर रही है.

Exit mobile version