Site icon रोजाना 24

सातवीं कक्षा की वंशिका ने बनाई सबसे बढ़िया पेंटिंग

पृथ्वी दिवस पर वंशिका ने बनाई सबसे बढ़िया पेंटिंग.पृथ्वी दिवस हर वर्ष 22 अप्रैल को मनाया जाता है.इस वर्ष 22 अप्रैल को स्कूल में रविवार की छुट्टी होने के कारण श्री जय कृष्ण गिरी पब्लिक हाई स्कूल में पृथ्वी दिवस मनाया गया.इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव शर्मा ने बच्चों को धरती पर फ़ैल रहे प्रदूषण के कारणों व परिणामों के बारे में अवगत करवाया.वहीं उन्होंने बच्चों को पॉलिथीन उपयोग से होने वाले दुष्परिणामों के साथ साथ पौधा रोपण के बारे में भी जानकारी दी.राजीव शर्मा ने कहा कि इस अवसर पर स्कूल में चित्रकला,भाषण व आदर्श वाक्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें.सातवीं कक्षा की वंशिका ने पहला स्थान हासिल किया.उनकी बनाई पेंटिंग को नोटिस बोर्ड पर जगह दी गई.चित्रकला में कावेरी हाऊस के शिवांक ने दूसरा स्थान हासिल किया.आदर्श वाक्य लेखन में नर्मदा हाऊस के आयूष व अखिल ने पहला स्थान व मनीषा व कुनाल ने द्वितीय स्थान हासिल किया.भाषण प्रतियोगिता में नर्मदा हाऊस के आकाश ने पहला व गोदावरी हाऊस की आशा ने द्वितीय स्थान हासिल किया.बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए इस अवसर पर स्कूल संचालन सा सावित्री गन ले लिया,अध्यापक वर्ग में विपणन,कृष्णा,शिवा लिया,व अनुबाला भी मौजूद रहे.

Exit mobile version