छतराड़ी में होगा जनमंच.

चम्बा -:  प्रदेश सरकार द्वारा घर द्वार पर लोगों की समस्याओं का निपटारा करने के उद्देश्य से सरकार ने मई माह से जन मंच कार्यक्रम चलाया है.हर विस क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम के तहत पांच अगस्त को छतराड़ी में एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होगा.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा था कि हमारी सरकार लोगों की समस्याएं उनके घर द्वार पर निपटाएगी जिसके बाद प्रदेश में जन मंच कार्यक्रमों के आयोजन की शुरूआत की गई.

छतराड़ी में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.उन्होंने कहा कि मुख्यालय व आसपास के गांव के लोगों को अपनी समस्याएं सुलझाने के लिए कुछ समय मिल जाता है लेकिन दूरदराज के गांवों के लोगों की समस्याएं कई बार कार्यालयों के चक्कर काटने के बावजूद नहीं सुलझ पातीं ऐसे लोगों की समस्याओं को घर द्वार पर हलकरने के उद्देश्य से ही यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.कार्यक्रम में सभी विभागों  के अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है.जिसके लिए उन्हें सूचित कर दिया गया है.उन्होंने कहा कि जनमंच को सफल बनाने के लिए एक रूपरेखा तैयार की जा रही है.जिसके लिए 23 जुलाई को सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है.कार्यक्रम में लोगों के प्रमाण पत्र,बिजली,पेयजल,घरेलू गैस क्नैक्शन आदि समस्याओं का समाधान किया जाएगा.उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के लिए लोग अपनी समस्याएं लिख कर अग्रिम रुप से भेज सकते हैं.लेकिन इसमें तबादलों,न्यायालयों के मामले,योजनाओं की मांग,व ऐसी मांग जिसके लिए सरकार से बजट का प्रावधान करना पडे़,पर सुनवाई नहीं होगी.

कार्यक्रम में विकास खंड मैहला की करीब आठ व भरमौर विकास खंड की चार पंचायतें दुर्गेठी,औरा,जगत व रणुहकोठी के लोग भाग लेंगे.कार्यक्रम में इस भू भाग का हर नागरिक अपनी समस्या प्रशासन के माध्यम से सरकार के समक्ष रख सकता है.