Site icon रोजाना 24

एनएच 154 ए पर तारकोल बिछाने के लिए एक घंटे तक रोके रखे वाहन.

आजकल खड़ामुख भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154ए पर टारिंग का कार्य चल रहा है.अब तक हुए इस कार्य निष्पादन से क्षेत्र के लोग खुश थे लेकिन आज खड़ामुख भरमौर सड़क मार्ग के हिस्से पर टारिंग करने के दौरान वाहनों को करीब एक घंटे तक रोका गया.वहां अपने वाहनों के साथ मौजूद विवेक कुमार,कल्याण चौहान,कुलदीप ठाकुर,राकेश कुमार ग्राम पंचायत उलांसा के उपप्रधान आदि लोगों ने जब प्रधिकरण के कर्मचारियों को वाहन निकालने के बाद कार्य जारी रखने के लिए कहा तो वहां मौजूद कनिष्ठ अभियंता ने कहा कि वे कार्य में अड़चन न डालें अन्यथा वे कानूनी कार्यवाही करेंगे.अति आवश्यक कार्यों से जा रहे लोगों को दोपहर एक बजे से दो बजे तक सड़क पर रोके रखा गया.इन लोगों का कहना था कि नियमानुसार एनएच सड़क मार्ग पर एक ओर कार्य करते हुए दूसरी तरफ से वाहनों की आवाजाही जारी रखनी चाहिए.क्योंकि इस दौरान बहुत से लोगों को अति आवश्यक कार्यों से निर्धारित समय अवधि में अपने गन्तव्य पर पहुंचना होता है.

इस संदर्भ में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोकने का किसी को अधिकार नहीं है.उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों को वाहनों की आवाजाही जारी रखने के निर्देश दिए तब जाकर सड़क पर यातायात बहाल हो पाया.

गौरतलब है कि उक्त स्थान पर सड़क मार संकरा है और प्राधिकरण के कर्मचारी चाहते थे कि वाहनों की आवाजाही रोककर इस स्थान के लिए लाए गए तारकोल को एक साथ बिछा लिया जाए लेकिन इस दौरान वाहनों की कतारें लगातार लम्बी होनी शुरू हुई तो विवाद भी बढ़ने लगा.समय रहते उच्चाधिकारी हस्तक्षेप न करते तो स्थिति गम्भीर बन जाती.लेकिन इस घटना के बाद प्रधिकरण को एक बात तो समझ आ गई कि सड़क मार्ग का कार्य तो करेंगे लेकिन वाहनों की आवाजाही न रोकी जाए.

Exit mobile version