सरकार देख लो ! बहुद्देशीय सामुदायिक भवनों का किस उद्देश्य के लिए हो रहा उपयोग.

चम्बा -: भरमौर क्षेत्र में ऐसे कई भवन हैं जिन्हें बहुद्देशीय उपयोग के नाम पर बनाया गया था. लेकिन आज तक उनका दुरूपयोग ही हुआ है.इनमें से एक भवन ग्राम पंचायत ग्रीमा के दिनका नामक स्थान पर भी बनाया गया है.एक दशक पूर्व बने इस भवन का उपयोग लोग गोबर व घास रखने के लिए कर रहे हैं.भवन की दशा देखकर लगता नही कि इसे मानकों के अनुरूप बनाया गया हो.भवन की दीवारें,छत,फर्श सब टूट फूट चुका है. वहीं निर्मित किए जाने के बाद इसका कभी सामुदायिक कार्यों के लिए उपयोग तक नहीं हुआ.

लोगों का कहना है कि झूठे प्रस्ताव बना कर सरकार से ऐसेे निर्माण कार्यों के लिए धन राशी जारी करवा ली जाती है जिनका कोई सामुदायिक उपयोग नहीं होता.बल्कि ऐसे भवनों के मुरम्मत के नाम पर भी धनराशि निकलवा कर हड़प कर ली जाती है.सूत्र बताते हैं कि इस भवन की मुरम्मत के लिए भी धनराशी निकाली गई है लेकिन अब तक मुरम्मत कार्य नहीं हुआ है.

भरमौर क्षेत्र में ऐसे कई भवन हैं जिन पर सरकार का धन खर्च करवा कर कभी उपयोग नहीं किया गया.पंचायत के लोगों का कहना है कि अब जबकि यह बहुद्देशीय भवन बना ही है तो इस में आंगनवाड़ी,प्रारम्भिक स्कूल,जैसे संस्थान चलाए जा सकते हैं.

इस संदर्भ में जब प्रधान ग्राम पंचायत ग्रीमा किशोरी लाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह भवन कई वर्ष पूर्व बना था जिसकी मौजूदा दशा के बारे में उन्हें पता नहीं है.वहीं भविष्य मैं इस भवन का किस प्रकार उपयोग किया जा सकता है इस पंचायत में निर्णय लिया जाएगा.