चम्बा-: भरमौर प्रशासन आजकल मणिमहेश यात्रा की व्यवस्थाओं में मशगूल है.जिसके लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथी पाल सिंह ने आज हड़सर से भरमाणी माता मंदिर तक सब व्यवस्थाओं की पड़ताल की.उन्होंने कहा कि भरमाणी में हैलिपैड बनाने का कार्य जल्द शुरू करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं.वे इसी वर्ष से हैलीकॉप्टर उड़ाने भरमाणी से करवाना चाहते हैं.अगर किसी कारणवश देरी होती है तो अगले वर्ष के लिए यहां से हर हाल में उड़ाने करवाई जाएंगी.
उन्होंने कहा कि मणिमहेश से हड़सर तक सरकारी व वन भूमि में लगने वाली दुकानों के लिए प्लॉट वन विभाग की ओर से जारी किए जाएंगे.जिसके लिए वन विभाग उन प्लाटों की पैमाइश के अनुसार शुल्क लेगा.इसमें दुकानों,स्टालों के अलावा लंगरों के लिए भी यही मानक रखे जा रहे हैं.सभी व्यवसायिक संस्थानों व लंगर समितियों पर सफाई व स्वच्छता बनाए रखने अनिवार्यता होगी. व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए जब अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी थक गए तो वे दोपहर के भोजन के लिए सड़क के पास बैठे मजदूरों के बीच खाना खाने जा बैठे.उन्होंने सड़क मार्ग में जुटे मजदूरों द्वारा बनाया गया भोजन उन्हीं के साथ बैठ कर ग्रहण किया.अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को रास्ते में हाथ में रोटी पर सब्जी रख कर खाते देख लोगों को अपनेपन के भाव से भरी सुखद अनुभूति हो रही थी.जिसकी वे हर जगह चर्चा कर रहे हैं.
एक प्रशासनिक अधिकारी का मजदूरों के साथ सड़क पर बैठ कर भोजन करने का समाचार इसलिए भी महत्वपूर्ण बन जाता है क्योंकि कोई बड़े औहदे पर बैठा व्यक्ति अगर सामन्य या अनुसूचित जाति के लोगों के साथ उनके परिवेश में शामिल होता है तो इससे उन निम्न तबके के लोगों को समानता का एहसास होता है.वहीं अधिकारियों की ऐसी पहल सामान्य लोगों के बीच सरकार के सभी वर्गों के लिए समानता के एजेंडे को भी प्रस्तुत करती है.भले ही यह उनकी व्यक्तिगत सोच हो लेकिन अधिकारियों का कार्य व व्यवहार सरकार की सत्ता में वापिसी या बदलने में मुख्य भूमिका अदा करता है.