अब जनता भी क्या करे ? जब साहब लोग उछाल कर कीचड़,निकल लेते हैं मुंह फेर कर !

चम्बा -: राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर बह रही सीवर की गन्दगी व कीचड़.

भरमौर मुख्यालय के पुराना बस अड्डा के समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154 ए पर गड्ढों की भरमार है.सड़क मार्ग से तारकोल उखड़ जाने के कारण जगह जगह कीचड़ फैला हुआ है.समस्या एक मात्र कीचड़ फैलने से ही नहीं पनपी बल्कि यहा सीवर की लाईन भी फूटी हुई है जिसकी गन्दगी सड़क पर बह कर लोगों की समस्या को और बढ़ा रही है.सड़क मार्ग पर सीवर की गन्दगी भरी सड़क पर चलना लोगों लिए मुश्किलें उत्पन कर रहा है.वहीं सड़क से गुजरते वाहन इस गन्दगी को स्कूली बच्चों व लोगों पर उछाल रहे हैं.विडम्वना यह है कि जिन अधिकारियों के जिम्मेदारी सीवर की लाइनों को दुरुस्त रखना व सड़कों को साफ सुथरा रखना है वे भी हर रोज आम जनता के पैसों से मिले वाहनों में बैठ उसी जनता पर कीचड़ उछाल समस्या से आंख चुरा निकल लेते हैं.

लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मुख्यालय की ददवां से पट्टी तक के इस सड़क मार्ग की जल्द मुरम्मत की जाए.

इस संदर्भ में सहायक अभियंता एनएचएआई वीर सिंह ने कहा कि उक्त स्थान पर जल्द मुरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा.