धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में नशे के विरुद्ध जारी अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता एनटीएफ कांगड़ा-चंबा की टीम को मिली है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) राजेंद्र जसवाल के नेतृत्व में धर्मशाला में की गई छापेमारी के दौरान 1 किलो 221 ग्राम चरस बरामद की गई है। दाढ़ी मेला ग्राउंड के पास एक व्यक्ति से यह मादक पदार्थ पकड़ा गया, जिसे तुरंत हिरासत में लिया गया।
👮 गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई
यह पूरी कार्रवाई ASP राजेंद्र जसवाल के नेतृत्व में की गई, जिसमें ASI विकास अरोड़ा, हेड कांस्टेबल दीपक, हेड कांस्टेबल हेमराज, हेड कांस्टेबल मनोज, हेड कांस्टेबल रॉकी कुमार और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दाढ़ी मेला ग्राउंड के पास एक संदिग्ध व्यक्ति भारी मात्रा में चरस के साथ मौजूद है और किसी को बेचने की फिराक में है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी और संदिग्ध व्यक्ति को धर दबोचा। तलाशी लेने पर 1 किलो 221 ग्राम चरस बरामद हुई।
🧑 आरोपी की पहचान
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान दीन मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी लडबाड़, तहसील तीसा, जिला चंबा के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ धर्मशाला थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
🔥 लगातार चल रही है कार्रवाई: ASP जसवाल
इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए एएनटीएफ कांगड़ा-चंबा के ASP राजेंद्र जसवाल ने बताया कि,
“सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान को प्रभावी बनाने के लिए हमारी टीम लगातार काम कर रही है। रोजाना छापेमारी की जा रही है और नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है।”
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की “सर्जिकल स्ट्राइक” शैली की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी ताकि हिमाचल को नशे से मुक्त राज्य बनाया जा सके।
📰 हालिया नशा विरोधी कार्रवाइयां:
- बैजनाथ के मूलथान में 5.2 किलो चरस के साथ 60 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार
- पालमपुर क्षेत्र में सिंथेटिक ड्रग्स के साथ तीन युवक दबोचे गए
- कांगड़ा में स्कूली बच्चों के आसपास नशा बेचने वालों पर शिकंजा
🚨 जनता से भी सहयोग की अपील
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे नशे के कारोबार की किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या ANTF यूनिट को दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।