जिला किन्नौर में समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें अधिकारी: राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी

जिला किन्नौर में समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें अधिकारी: राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी

रिकांगपिओ, 3 मई: हिमाचल प्रदेश के राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने शुक्रवार को जिला किन्नौर के आई.टी.डी.पी भवन में आयोजित जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि “जिले के लोगों की समस्याओं का समयबद्ध और प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जाना चाहिए ताकि प्रदेश सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर नागरिक तक पहुंचे।”

बैठक में उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए शिकायतों का तत्काल समाधान करें और सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में कोई लापरवाही न हो।

बिजली, सड़क, पेयजल और नेटवर्किंग प्रमुख मुद्दे

बैठक में बिजली आपूर्ति, सड़कों की मरम्मत, सिंचाई, पेयजल संकट तथा मोबाइल नेटवर्क की समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए कि वे इन समस्याओं के समाधान के लिए निर्धारित समयसीमा में ठोस कार्य योजना तैयार करें और क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुसार प्राथमिकता तय करें।

राजस्व मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित स्वास्थ्य शिविरों, प्राथमिक चिकित्सा सेवाओं और ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दें।

शिकायत निवारण समिति के सदस्यों से संवाद

बैठक के दौरान शिकायत निवारण समिति के गैर-सरकारी सदस्यों द्वारा रखे गए मुद्दों पर भी चर्चा की गई। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि “प्रत्येक शिकायत का गंभीरता से संज्ञान लिया जाए और समाधान की प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित की जाए।”

बैठक का संचालन उपमंडलाधिकारी निचार नारायण सिंह चौहान द्वारा किया गया। उन्होंने बैठक में जिले की प्रमुख विकास गतिविधियों से कैबिनेट मंत्री को अवगत कराया।

विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई का लोकार्पण

इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत निर्मित विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (SNCU) का लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि “इस इकाई के निर्माण से अब जिला किन्नौर के नवजात शिशुओं को आधुनिक तकनीक युक्त देखभाल की सुविधा यहीं मिल पाएगी और उन्हें अन्य जिलों में रेफर करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।”

इस लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, अन्य स्वास्थ्य अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

उपस्थित dignitaries की सूची

बैठक में उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, वनमंडलाधिकारी अरविंद कुमार, एपीएमसी निदेशक उमेश नेगी, INTUC जिला अध्यक्ष मान चंद नेगी, उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कल्थेक, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, गैर-सरकारी सदस्यगण और पंचायत प्रतिनिधि शामिल रहे।