ग्राम पंचायत कोठी में आयोजित हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

ग्राम पंचायत कोठी में आयोजित हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

कोठी, किन्नौर: 100 दिवसीय स्वास्थ्य अभियान के तहत बीते दिन ग्राम पंचायत कोठी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया।

रक्तचाप, मधुमेह, अस्थमा और नशा प्रभावित रोगियों की जांच व परामर्श

इस शिविर में उच्च एवं निम्न रक्तचाप, मधुमेह, दमा/अस्थमा, धूम्रपान व शराब सेवन से प्रभावित व्यक्तियों की जांच, चिकित्सीय परामर्श और आवश्यक उपचार की सुविधा प्रदान की गई।
साथ ही टीबी के वर्तमान एवं पूर्व रोगियों के लिए फॉलोअप परामर्श और निगरानी सेवाएं भी उपलब्ध कराई गईं।

स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर मिली सराहना

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों को नियमित जांच करवाने, संतुलित आहार लेने और नशे से दूर रहने की सलाह दी। ग्रामीणों ने विभाग के इस प्रयास की सराहना करते हुए ऐसे शिविरों के बार-बार आयोजन की मांग की।

यह शिविर ग्राम पंचायत कोठी और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।