Site icon रोजाना 24

टैट के लिए सोलह जुलाई से छ: अगस्त तक स्वीकार होंगे आवेदन.

हि.प्र.प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार हि प्र स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टैट के लिए आठ विषयों की परीक्षा का शैड्यूल जारी कर दिया है.जिसके अंतर्गत जेबीटी,टीजीटी आर्टस,टीजीटी मैडिकल,टीजीटी नॉनमैडिकल,लैंग्वेज टीचर,शास्त्री,पंजाबी व उर्दू विषय के लिए परीक्षा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. यह आवेदन हि प्र स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाईट www.hpbose.org के माध्यम से किए जा सकेंगे.आवेदन सोलह जुलाई से छ: अगस्त 2018 तक किए जा सकेंगे.जिसके लिए सामान्य श्रेणी को आवेदकों को 800 रुपये शुल्क व अनुसूचित जाति/जनजाति श्रेणी के आवेदकों को 500 रुपये शुल्क भरना होगा. टैट की परीक्षा दो सितम्बर से आरम्भ होगी.जिसके तहत जेबीटी टैट की परीक्षा दो सितम्बर को  सुबह दस बजे से साढे बारह बजे तक, शास्त्री टैट की परीक्षा दो सितम्बर दोपहर दो बजे से साढे चार बजे तक,टीजीटी नॉन मेडिकल टैट की परीक्षा तीन सितम्बर को सुबह दस बजे से साढे बारह बजे तक,लैंग्वेज टीचर टैट परीक्षा दोपहर दो बजे से साढे चार बजे तक,टीजीटी आर्टस टैट परीक्षा आठ सितम्बर सुबह दस बजे से साढे बारह बजे तक,टीजीटी मेडिकल टैट परीक्षा आठ सितम्बर को दोपहर दो बजे से साढे चार बजे तक.पंजाबी टैट परीक्षा नौ सितम्बर को सुबह दस बजे से साढे बारह बजे तक,उर्दू टैट की परीक्षा नौ सितम्बर को दोपहर दो बजे से साढे चार बजे तक होगी. शिक्षा बोर्ड ने कहा है कि निर्धारित दिनांक के बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

Exit mobile version