Site icon रोजाना 24

जब परिवहन निगम के चालक नहीं मानते तो निजि बस,टैक्सी ऑपरेटर से क्या उम्मीद.

पुराना बस अड्डा भरमौर में आए दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है.वाहनो के इस जाम के कारण अक्सर लोगों तो परेशानियों का सामना करना पड़ता है.जाम के कारण लोगों को दिक्कतें ही नहीं बल्कि जान का जोखिम भी उठाना पड़ता है.

पुराना बस अड्डा पर बसें खड़ी करना व मोड़ना मना होने के बावजूद निजि व परिवहन निगम की बसें यहीं पर मोड़ी जाती हैं.वहीं निजि बस चालक तो लम्बे समय तक बसें पुराना बस अड्डा पर ही खड़ी रखते हैं जिससे टैक्सी वाहनों की मौजूदगी में और ज्यादा समस्या उत्पन हो जाती है.चालकों द्वारा अपनी बसों नें ज्यादा सवारी बिठाने की फिराक में पैदल लोगों का गुजरना मुश्किल हो जाता है.ऐसा भी नहीं है कि समस्या पर काबू पाने के लिए पुलिस कुछ न कर रही हो.पुलिस ने उक्त स्थल पर यातायात व्यवस्था बहाल करने के लिए होमगार्ड जवानों की तैनाती कर रखी है लेकिन.बस चालक इनका कहा मानते कहां हैं.

Exit mobile version