हिमाचल के झाड़माजरी में दो प्रवासी युवकों की संदिग्ध हालात में मौत, एनर्जी ड्रिंक और नमकीन पर संदेह

हिमाचल के झाड़माजरी में दो प्रवासी युवकों की संदिग्ध हालात में मौत, एनर्जी ड्रिंक और नमकीन पर संदेह

बद्दी। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी के शिवालिक नगर में किराए के मकान में रह रहे दो प्रवासी चचेरे भाइयों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के बदायूं तहसील के नंद गांव निवासी गिरीश कुमार (18) और उसके चचेरे भाई अरविंद (21) के रूप में हुई है। दोनों एक निजी कंपनी में कार्यरत थे।

ड्यूटी के बाद एनर्जी ड्रिंक और नमकीन का सेवन, फिर बिगड़ी तबीयत

परिजनों के अनुसार, दोनों युवक ड्यूटी से लौटने के बाद कमरे में आराम कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एनर्जी ड्रिंक पी और नमकीन खाई। कुछ समय बाद उनके शरीर का तापमान अचानक बहुत अधिक बढ़ गया और उन्हें तेज़ पसीना आने लगा। जब उनकी स्थिति बिगड़ने लगी तो परिजन उन्हें बद्दी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक गिरीश के बड़े भाई लालटा ने बताया कि दोनों को ठंडे पानी की पट्टियां भी लगाई गईं लेकिन उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। चारपाई के पास एनर्जी ड्रिंक की बोतल और नमकीन के पैकेट भी मिले हैं, जिससे परिजनों को संदेह है कि शायद इन्हीं चीज़ों के सेवन से तबीयत बिगड़ी।

डॉक्टरों ने जताई दूसरी वजह की आशंका, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

बद्दी अस्पताल के एसएमओ डॉ. एमएस चौहान ने कहा कि एनर्जी ड्रिंक से सीधी मौत संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों ने संभवतः कुछ और खाया था, क्योंकि अस्पताल पहुंचने पर दोनों का शरीर नीला पड़ चुका था। सही कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल से एनर्जी ड्रिंक की बोतल और नमकीन के पैकेट जब्त कर लिए हैं।