Site icon रोजाना 24

जिला के हर उपमंडल में चरणबद्ध तरीके से खुलेंगी हिम ईरा शॉप्स: उपायुक्त हेमराज बैरवा

जिला के हर उपमंडल में चरणबद्ध तरीके से खुलेंगी हिम ईरा शॉप्स: उपायुक्त हेमराज बैरवा

धर्मशाला। महिला स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने और उनके उत्पादों के विपणन को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल प्रदेश में ‘हिम ईरा शॉप्स’ का चरणबद्ध तरीके से विस्तार किया जाएगा। यह जानकारी कांगड़ा में हिम ईरा शॉप के शुभारंभ अवसर पर उपायुक्त हेमराज बैरवा ने दी।

महिला स्वयं सहायता समूहों को मिलेगा नया बाजार

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि हिम ईरा शॉप्स के माध्यम से कांगड़ा जिले के विभिन्न उपमंडलों में स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को बेचने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इन समूहों को उत्तम गुणवत्ता वाले उत्पाद तैयार करने का प्रशिक्षण भी दिया गया है और पैकेजिंग को बेहतर बनाने के विशेष प्रयास किए जा रहे हैं ताकि बाजार में इनके उत्पादों की मांग बढ़ सके।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में हिम ईरा शॉप्स अहम भूमिका निभाएंगी, क्योंकि ग्रामीण स्तर पर महिलाएं जैविक विधियों से विविध प्रकार के उत्पाद तैयार कर रही हैं जिन्हें सही मंच की आवश्यकता है।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी जुड़ेंगे समूह

उपायुक्त ने बताया कि हिम ईरा के लिए एक ई-कॉमर्स वेबसाइट भी तैयार की गई है, जिसके माध्यम से स्वयं सहायता समूह अपने उत्पादों को ऑनलाइन भी बेच सकेंगे। सभी समूहों को वेबसाइट से जोड़ने का कार्य प्रगति पर है, जिससे भविष्य में ऑनलाइन बिक्री के माध्यम से उनकी आय के स्रोतों का विस्तार होगा।

उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग और पंचायती राज विभाग को हिम ईरा शॉप्स की बिक्री पर विशेष ध्यान देने और सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त, बागवानी और कृषि विभाग को भी निर्देशित किया गया है कि वे ग्रामीण विकास विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर जैविक उत्पादों की बिक्री को हिम ईरा शॉप्स के माध्यम से बढ़ावा देने की योजना तैयार करें।

इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डीआरडीए चंद्रवीर ने हिम ईरा शॉप्स के उद्देश्यों और कार्यप्रणाली पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में एसडीएम इशांत जस्वाल, बीडीओ राजेश सिंह, तहसीलदार पूजा अधिकारी, बीडीसी अध्यक्ष बबिता सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Exit mobile version