नूरपुर। हिमाचल प्रदेश के नूरपुर उपमंडल में पठानकोट-मंडी फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। नागाबाड़ी के पास फोरलेन कार्य में लगी गाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान दीपक शर्मा (उम्र 36 वर्ष) के रूप में हुई है।
हादसे के बाद जसूर से नागाबाड़ी तक का इलाका भारी जाम की चपेट में आ गया। पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग चार घंटे तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बाधित रही, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़क पर फंसे लोग गर्मी और अव्यवस्था के बीच राहत के इंतजार में रहे।