Site icon रोजाना 24

एचआरटीसी नाहन डिपो के चालक शर्मा चांद ने नेशनल कबड्डी में चमकाया नाम, सिल्वर मेडल जीतकर हिमाचल का बढ़ाया मान

एचआरटीसी नाहन डिपो के चालक शर्मा चांद ने नेशनल कबड्डी में चमकाया नाम, सिल्वर मेडल जीतकर हिमाचल का बढ़ाया मान

नाहन। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) नाहन डिपो के कर्मठ चालक शर्मा चांद ने अपने अथक परिश्रम और खेल प्रतिभा से न केवल डिपो बल्कि पूरे हिमाचल का नाम रोशन किया है। नोएडा में आयोजित नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में ‘अंदर-40’ कैटेगरी में महाराष्ट्र के साथ कड़े मुकाबले के बाद शर्मा चांद की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल हासिल किया है।

शर्मा चांद, जो शिलाई क्षेत्र से संबंध रखते हैं, एचआरटीसी नाहन डिपो में बतौर चालक कार्यरत हैं। काम के व्यस्त कार्यक्रम के बीच समय निकालकर उन्होंने न केवल अपनी फिटनेस और खेल के प्रति समर्पण को बनाए रखा, बल्कि कठिन ट्रायल्स और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद टीम में अपनी जगह भी सुनिश्चित की।

उनकी इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र और परिवहन निगम में खुशी की लहर है। नाहन डिपो के अधिकारियों और सहकर्मियों ने उन्हें बधाइयाँ देते हुए गर्व व्यक्त किया है। एक अधिकारी ने कहा, “शर्मा चांद जैसे कर्मचारी हमारे लिए प्रेरणा हैं, जिन्होंने अपने कर्तव्यों के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर एचआरटीसी का नाम रोशन किया है।”

शर्मा चांद के परिजनों और शिलाई क्षेत्र के लोगों में भी उनके इस ऐतिहासिक प्रदर्शन को लेकर उत्साह है। स्थानीय निवासियों ने कहा कि उनके इस संघर्ष और समर्पण ने यह साबित कर दिया है कि कठिनाइयों के बावजूद यदि इच्छाशक्ति मजबूत हो, तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

शर्मा चांद की इस उपलब्धि ने यह भी संदेश दिया है कि व्यस्त जीवन और कठिन ड्यूटी के बावजूद खेलों के प्रति जुनून को जिंदा रखा जा सकता है। उनके इस जज्बे को देख युवा वर्ग को भी खेलों के प्रति प्रेरणा मिल रही है।

बताते चलें कि ‘अंदर-40’ कैटेगरी की यह प्रतियोगिता देशभर के विभिन्न राज्यों की टीमों के बीच आयोजित हुई थी, जिसमें शर्मा चांद की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया और प्रतिष्ठित सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

Exit mobile version