एक दिन में पांच हैक्टेयर भूमि पर पौधरोपण की तैयारी.

चम्बा -: वन मंडल भरमौर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सियूंर में वन विभाग कल पौधरोपण की तैयारी में जुटा है.विभाग ने इस पंचायत में पांच हैक्टेयर भूमि पर पौधरोपण का लक्ष्य रखा है.पौधरोपण के लिए पंचायत के युवक मंडल,महिला मंडल,स्वयं सहायता समुह,स्कूलों के विद्यार्थियों को बुलाया गया है.

वनपरिक्षेत्र अधिकारी रामलोक ठाकुर बताते हैं कि सामुदायिक सहयोग के माध्यम से एक दिन में पांच हैक्टेयर भूमि में पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है.जिसमें वान,कैल,कायल,अखरोट आदि के पौधे रोपे जाएंगे.

उन्होंने कहा कि सामुदायिक सहयोग से होने गए पौधों से लोगों का आत्मीय जुड़ाव होता है इसलिए उन पौधों के पालन पोषण के लिए अभिभावक मिल जाते हैं.इस प्रकार पौधों के जीवित रहने की सम्भावना अधिक रहती है.उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अभियान में भाग लेने का आह्वान करते हुए कहा कि कल बारह जुलाई सुबह ग्यारह बजे राउपा सियूंर के पास पहुंच जाएं यहीं से पौधरोपण अभियान की शुरुआत की जाएगी.