चम्बा -: चलेड घार में भूस्खलन होने के कारण भरमौर खड़ामुख सड़क मार्ग पर यातायात सुबह ग्यारह बजे तक ठप्प रहा.जिस कारण भरमौर से बाहर के रूटों पर चलने वाली बसें बाधित स्थल के पास रुकी रहीं.एनएच प्राधिकरण ने मशीनरी लगाकर सड़क मार्ग को बहाल करवाया.
गौरतलब है कि भरमौर को खड़ामुख तक जोड़ने के लिए एक मात्र बस रोड़ है.मौसम की मार के कारण इस मार्ग के बाधित हो जाने यात्रा के लिए लोगों के पास कोई विकल्प शेष नहीं रहता और कई बार लोगों को अपने आवश्यक कार्यों के लिए अपनी यात्रा स्थगित कर नुक्सान उठाना पड़ता है.सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण कई बार भरमौर से क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा के लिए रैफर मरीजों को जान से हाथ भी धोना पड़ा है.
लोगों ने सरकार से मांग की है कि भरमौर से खड़ामुख तक पहुंचने के लिए राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अलावा भी वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जाए ताकि आपात स्थिति में लोगों को मुश्किलों का सामना न करना पड़े.
एनएच के सहायक अभियंता वीर सिंह ने कहा कि सड़क मार्ग को खुलवाने के लिए प्राधिकरण के कर्मचारी अल सुबह ही जुट गए थे.लेकिन रुक रुक कर भूस्खलन होने के सड़क से मलबा हटाना जोखिम भरा था.लेकिन इसके बावजूद कर्मचारियों साहस दिखाते हुए समय रहते यातायात बहाल कर दिया.