अग्नि सुरक्षा सप्ताह पर परवाणू और मसुलखाना स्कूलों में जागरूकता अभियान, छात्रों को दिया गया प्रशिक्षण

अग्नि सुरक्षा सप्ताह पर परवाणू और मसुलखाना स्कूलों में जागरूकता अभियान, छात्रों को दिया गया प्रशिक्षण

परवाणू/मसुलखानाहिमाचल प्रदेश अग्निशमन विभाग द्वारा 14 से 20 अप्रैल तक मनाए जा रहे अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत परवाणू डीएवी स्कूल और सरकारी स्कूल मसुलखाना में अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य छात्रों को अग्नि रोकथाम, आपातकालीन प्रतिक्रिया और बुनियादी अग्निशमन तकनीकों के प्रति सजग बनाना रहा।

कार्यक्रम का संचालन परवाणू अग्निशमन विभाग के फायर ऑफिसर अनिल कुमार के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने छात्रों को जानकारी देते हुए बताया कि “आगजनी की घटनाएं अक्सर छोटी-छोटी लापरवाहियों के कारण होती हैं, लेकिन यदि समय रहते सही उपकरणों और तकनीकों का उपयोग किया जाए, तो बड़ी दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है।”

छात्रों को मिला लाइव डेमो और प्रैक्टिकल प्रशिक्षण

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को अग्निशमन यंत्रों (फायर एक्सटिंग्विशर्स) के सही प्रयोग की प्रशिक्षणात्मक जानकारी दी गई। अग्निशमन दल ने लाइव डेमो के माध्यम से दिखाया कि किस प्रकार आग लगने की स्थिति में विभिन्न प्रकार के अग्निशमन यंत्रों का उपयोग कर आग पर नियंत्रण पाया जा सकता है।

इस मौके पर छात्रों को यह भी बताया गया कि आग लगने की स्थिति में घबराने की बजाय ठंडे दिमाग से किस तरह स्थिति को संभालना चाहिए और कैसे आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट किया जाए।

भविष्य की सुरक्षा के लिए जागरूकता जरूरी

फायर ऑफिसर अनिल कुमार ने यह भी बताया कि स्कूली स्तर पर इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना बेहद जरूरी है ताकि भविष्य की पीढ़ी आपातकालीन स्थितियों के प्रति सजग और तैयार रहे।

कार्यक्रम में छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और फायर सेफ्टी से जुड़े उपकरणों और प्रक्रियाओं के बारे में प्रश्न पूछे। अग्निशमन विभाग की टीम ने सभी सवालों के उत्तर देकर बच्चों की जिज्ञासा शांत की।