Site icon रोजाना 24

नितिन चौहान ने सम्भाला भरमौर एसएचओ का पद भार.

चम्बा -: नितिन चौहान ने सम्भाला भरमौर थाना का कार्यभार.

भरमौर थाना के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी अब नितिन चौहान सम्भालेंगे.नितिन चौहान ने शनिवार को भरमौर में थाना प्रभारी का पदभार सम्भाल लिया है.आज उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि भरमौर क्षेत्र में बढ़ती ट्रैफिक व कम पार्किंग स्थल मुख्य समस्याएं हैं.जिसके लिए वे प्रशासन,सरकार व पुलिस अधीक्षक चम्बा से आवश्यक योजना तैयार करवाने की मांग करेंगे.उन्होंने कहा कि मणिमहेश यात्रियों की आवाजाही दिन व दिन बढ़ती जा रही है जिसकारण भरमौर मुख्यालय,भरमाणी व हड़सर में पार्किंग स्थल बनवाने,सड़क मार्ग पर सुरक्षा पैरा फिट,पासिंग प्लेस निर्मित करवाना जरूरी है.उन्होंने स्थानीय वाहन मालिकों व टैक्सी चालकों से अपील की कि वे यातायात नियमों की पालना करने के साथ साथ मणिमहेश यात्रा के दौरान अपने निजि वाहनों का उपयोग कम से कम करें ताकि यातायात लोकल वाहनों के कारण यातायात बाधित न हो.उन्होंने कहा कि भरमौर क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी.जिसमें किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी.वहीं फेरी लगाने वाले,विद्युत परियोजनाओं में काम करने वाले अन्य राज्यों व देशों के लोगों के पंजीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.ताकि किसी भी प्रकार के सम्भावित अपराध की घटना को घटित होने से पूर्व ही समाप्त किया जा सके.बैठक में एएसआई नरेश कुमार व आरक्षी ने भी भाग लिया.

Exit mobile version