चंबा में स्कूल जा रही छात्रा को अगवा करने की कोशिश, बाइक सवार युवक गिरफ्तार

चंबा में स्कूल जा रही छात्रा को अगवा करने की कोशिश, बाइक सवार युवक गिरफ्तार

चंबा : हिमाचल प्रदेश के शांत और पहाड़ी जिले चंबा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहाँ स्कूल जा रही एक नाबालिग छात्रा को अगवा करने का प्रयास किया गया। यह घटना चुराह क्षेत्र की है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।

स्कूल में दाखिले जा रही थी छात्रा

जानकारी के अनुसार, छात्रा पैदल स्कूल में दाखिला लेने जा रही थी, तभी एक बाइक सवार युवक उसके पास आकर उसे लिफ्ट देने की बात करने लगा। बहलावे में आकर छात्रा युवक की बाइक पर बैठ गई। लेकिन युवक ने छात्रा को तय स्थान पर उतारने के बजाय सीधे भगाने की कोशिश की।

लड़की के शोर मचाने पर जुटे ग्रामीण

जब छात्रा को युवक की मंशा समझ आई, तो उसने तेज आवाज में शोर मचाना शुरू किया। उसकी चीख-पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बाइक को रोक कर आरोपी युवक को पकड़ लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने पहले आरोपी की पिटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी हिरासत में

एसपी चंबा अभिषेक यादव ने पुष्टि करते हुए बताया कि, “चुराह उपमंडल के तीसा थाना में युवक के खिलाफ अगवा करने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच करवाई जा रही है। साथ ही नाबालिग छात्रा के बयान, उसके परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।”

स्थानीय लोगों की सजगता से बची नाबालिग

छात्रा ने अपने बयान में कहा कि, “मैं स्कूल में दाखिला लेने जा रही थी, तभी यह युवक मुझे लिफ्ट देने के बहाने अपनी बाइक पर बैठा लिया और कहीं और ले जाने लगा। मुझे डर लगने लगा, तो मैंने शोर मचाया, तभी कुछ लोग मदद के लिए आ गए और मुझे बचा लिया।”

हिमाचल में बढ़ते दुराचार के मामले चिंता का विषय

यह घटना हिमाचल प्रदेश में महिलाओं और लड़कियों के प्रति बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताने के लिए पर्याप्त है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में कोई ऐसी घटना न हो।