Site icon रोजाना 24

मनाली वाले घर का एक लाख का बिजली बिल देख भड़कीं कंगना रनौत, सुक्खू सरकार को बताया ‘भेड़ियों की सरकार’

मनाली वाले घर का एक लाख का बिजली बिल देख भड़कीं कंगना रनौत, सुक्खू सरकार को बताया ‘भेड़ियों की सरकार’

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में अपने दौरे के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद प्रत्याशी कंगना रनौत ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू पर तीखा हमला बोला। उन्होंने अपने मनाली स्थित घर का बिजली बिल दिखाते हुए आरोप लगाया कि सरकार आम नागरिकों को आर्थिक रूप से परेशान कर रही है।

कंगना रनौत ने कहा, “मनाली में मेरे घर का बिजली का बिल एक लाख रुपए भेजा गया है, जबकि मैं वहां अक्सर रहती भी नहीं हूं। यह किस तरह की सेवा है? यह प्रदेश अब भेड़ियों के चुंगल में फंस गया है, जिसे निकालना होगा।”

कांग्रेस पर तीखा वार, विक्रमादित्य को दी ‘शॉक से निकलने’ की सलाह

मंडी के बल्ह विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना रनौत ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को पूरी तरह विफल करार दिया। उन्होंने कहा, “यह सरकार अब समोसों पर जांच के लिए एजेंसियां लगा रही है, यह पढ़कर और सुनकर शर्मिंदगी महसूस होती है। सरकार के पास विकास के लिए कोई रोडमैप नहीं है।”

कंगना ने प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि “वह कोई मिस्टर इंडिया नहीं हैं जो कहीं गायब हो गई हैं। मैं पिछले छह महीने से संसद में सक्रिय हूं, और वह रोज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूछते रहते हैं कि कंगना कहां है।”

उन्होंने आगे कहा कि विक्रमादित्य सिंह को चुनाव में मिली हार के शॉक से बाहर निकलना चाहिए और झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने की राजनीति छोड़ देनी चाहिए।

बिजली बिल से जनता में भी आक्रोश

कंगना रनौत ने जब अपने बिजली बिल की बात मंच से साझा की तो सभा में मौजूद स्थानीय लोगों ने भी बिजली विभाग की नीतियों को लेकर असंतोष जताया। कई लोगों ने कहा कि बिना खपत के भारी-भरकम बिल भेजे जा रहे हैं, और उपभोक्ताओं की कोई सुनवाई नहीं हो रही।

भाजपा की चुनावी रणनीति में तेज़ी

भाजपा उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरीं कंगना रनौत का यह तीखा हमला सत्तारूढ़ कांग्रेस के खिलाफ पार्टी की आक्रामक चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। मंच से दिए गए भाषण में उन्होंने कांग्रेस सरकार को कई मोर्चों पर घेरा और खुद को ज़मीनी नेता के तौर पर पेश किया जो जनता की बात खुलकर उठाती है।

Exit mobile version