लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में एक दर्दनाक हादसे में चंद्रा नदी की लहरों में बहे दो युवकों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। यह हादसा सिस्सू क्षेत्र के पास पुरानी लोहे की पुलिया पर हुआ, जहां ये दोनों युवक फोटो खिंचवाने के लिए गए थे।
उत्तर भारत के पर्यटक नदी में बहे
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश निवासी मोहमद ओबीस ने पुलिस को बताया कि दो युवक, जो मनाली के एक होटल में ठहरे हुए थे, आज सिस्सू घूमने पहुंचे। दोनों युवक पुरानी पुलिया पर चढ़े और तेज बहाव के कारण एक युवक फिसलकर नदी में गिर पड़ा। उसका साथी उसे बचाने के प्रयास में खुद भी नदी में गिर गया।
पुलिस और रेस्क्यू टीमें तुरंत हुईं सक्रिय
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम केलांग से तुरंत एक्शन लिया गया और रेस्क्यू टीमें मौके पर रवाना की गईं। इस संयुक्त रेस्क्यू अभियान में निम्नलिखित टीमें शामिल रहीं:
- पुलिस चौकी कोकसर की टीम
- अटल टनल पुलिस रेस्क्यू टीम
- QRT टीम
- जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) केलांग
- मनाली एडवेंचर रेस्क्यू टीम
- स्थानीय प्रशासन और ग्रामीण स्वयंसेवक
एक शव मिला, दूसरे की तलाश अब भी जारी
करीब 100 मीटर की दूरी पर एक युवक का शव बरामद किया गया, जिसकी पहचान अमर कुमार पुत्र संजय साहू, निवासी झारखंड, उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई है। दूसरा युवक, जिसकी पहचान सामर्थ (झारखंड निवासी) के रूप में हुई है, अभी भी लापता है और उसकी तलाश लगातार जारी है।
पुलिस उप अधीक्षक स्वयं कर रहे निगरानी
7 अप्रैल को चल रहे इस रेस्क्यू ऑपरेशन में कुल 7 टीमें जुटी हुई हैं। पुलिस उप अधीक्षक श्री राज कुमार स्वयं घटनास्थल पर मौजूद रहकर अभियान की निगरानी कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि रेस्क्यू ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक दूसरे युवक का कोई सुराग नहीं मिलता।
स्थानीय लोगों और पर्यटकों से आग्रह किया गया है कि वे नदी या पुलिया जैसे खतरनाक स्थानों पर जाने से बचें, विशेष रूप से तेज बहाव और बर्फबारी के बाद नदी का जलस्तर असामान्य रूप से बढ़ जाता है।