लोनिवि ने उखाड़ फैंका गरीमा मच्छैतर सड़क पर बन रहा स्तरहीन डंगा.रोजाना24डॉटकॉम ने प्रकाशित किया समाचार.

चम्बा-: लोनिवि ने उखाड़ फैंका स्तरहीन निर्माणाधीन डंगा.

ग्रीमा मच्छैतर सड़क मार्ग पर मानकों के अनुरूप न बनाए जा रही सड़क सुरक्षा दीवार को लोनिवि ने उखाड़ फेंका.

गौरतलब है कि ग्रीमा से मच्छैतर के लिए बने सड़क मार्ग को सुरक्षा देने के लिए लोनिवि सड़क के ऊपरी भाग में पत्थरों की सुरक्षा दीवार लगाने का कार्य करवा रहा है.सुरक्षा दीवार बन जाने के कारण सड़क मार्ग पर भूस्खलन नहीं हो पाएगा.लेकिन गरिमा के पास सड़क के लिए बनाई जा रही इस सुरक्षा दीवार को बनाने के लिए ठेकेदार द्वारा मानकों को ताक पर रख कर कार्य किया जा रहा था.यहां पत्थर की इकहरी चिनाई की जा रही थी वहीं नींव की चौड़ाई भी निर्धारित सवा मीटर से कम रखी गई थी.विभागीय अधिकारियों के अनुसार ठेकेदार ने विभागीय अधिकारी को धोखे में रखते हुए अवकाश वाले दिन कार्य शुरू कर दिया था.

अधिशाषी अभियंता भरमौर इंद्र सिंह उत्तम तक जब इस मामले में सूचना पहुंची तो उन्होंने सहायक अभियंता गरोला उपमंडल को तलब कर घटिया निर्माण कार्य को उखाड़ कर स्तरीय कार्य करवाने के निर्देश दिए.जिस पर सहायक अभियंता ने अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारियों की मदद से उक्त दंगे को उखाड़ फेंका.

लोनिवि भरमौर मंडल के अधिशाषी अभियंता इंद्र सिंह उत्तम मामले की पुष्टि की है.उन्होंने कहा कि लोनिवि विभाग के कार्य की गुणवत्ता के उदाहरण दिए जाते हैं.विभाग काम की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करेगा वहीं अनिमता बरतने वाले अधिकारियों,कर्मचारियों व ठेकेदारों के विरुद्ध कार्यवाही भी की जाएगी.अधिशाषी अभियंता द्वारा काम की गुणवत्ता बनाए रखने के मामले में लिए गए इस फैसले क्षेत्र के लोगों ने सराहना की है.लोगों का कहना है कि अगर सभी विभागों के अधिकारी काम की गुणवत्ता के लिए अगर इसी प्रकार निर्णय लें तभी क्षेत्र में विकास सम्भव है.