Site icon रोजाना 24

सरकार ! दुर्गैठी डिस्पैंसरी में किससे लें दवाई ?

चम्बा -: जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत दुर्गठी के आयुर्वेदिक डिस्पैन्सरी में पिछले दो वर्षों से डॉक्टर एवं फर्मासिस्ट के पद रिक्त चले हुए हैं जिससे यहां की जनता को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही है उपरोक्त डिस्पैन्सरी  मात्र एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर निर्भर होकर रह गई है

ग्राम पंचायत दुर्गठी के प्रधान सुरेश शर्मा ने बताया कि उपरोक्त डिस्पैन्सरी में तीन पद रिक्त है यहां डॉक्टर फर्मासिस्ट व नर्स के तीन पद स्वीकृति है मगर उन्होने अफसोस जताया कि विभाग को उपरोक्त समस्या से कई बार अवगत करवाने के बावजूद भी विभाग सोया हुआ है

उन्होनें विभाग व  सरकार से मांग की है कि उपरोक्त डिस्पैन्सरी में रिक्त चल रहे डॉक्टर फर्मासिस्ट व नर्स के पदों को नहीं भरा गया तो पंचायत की समस्त जनता को मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ेगा.

Exit mobile version