चम्बा -: भरमौर चम्बा राष्ट्रीय उच्च मार्ग आज गैहरा नामक स्थान पर यातायात के लिए बंद है.आज सुबह करीब साढे छ: बजे विद्युत परियोजना की निर्माण सामग्री ले जाने वाला एक बड़ा ट्राला गैहरा पियुहरा जीरो प्वाइंट के समीप सड़क से लटक गया.जिस कारण इस मार्ग पर यातायात पुरी तरह ठप्प हो गया है.भरमौर व होली क्षेत्र से चम्बा मुख्यालय व कांगड़ा पठानकोट की ओर जाने वाली बसें इसी स्थान पर फंस गईं हैं.यात्रियों को समय पर पहुंचने में परेशानी हो रही है .कई लोग कोर्ट में तो कई क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा व अन्य विभागीय कार्यों से चम्बा जा रहे हैं.सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण इन लोगों का समय पर पहुंचना मुश्किल हो रहा है.सड़क मार्ग से नीचे लटक गये ट्राले को निकालने के लिए चम्बा से मशीनरी मंगवाई गई है.ट्राले को निकालने में अभी थोड़ा वक्त लग सकता है.
दुर्घटना उस वक्त घटी जब होली स्थित बजोली होली विद्युत परियोजना निर्माण कार्य के लिए सरिया ले जा रहे इस ट्राले का भार सड़क सहन न कर पाई और ट्राले के टायर के नीचे से डंगा खिसक गया.डंगा खिसकने कारण ट्राले का पिछला हिस्सा सड़क से नीचे लटक गया.गनीमत यह रही कि ट्राले का पिछला हिस्सा लटकते ही इस पर लदा भारी सरिया नीचे गिर गया अन्यथा अपने भार के साथ पूरे वाहन को रावी नदी में गिरा देता जिससे चालक भी हादसे का शिकार हो सकता था.
गौरतलब है कि भरमौर क्षेत्र में इन दिनों दो दर्जन से अधिक जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण कार्य चल रहे हैं.जिसके लिए बडे़ उपकरण व निर्माण सामग्री बड़े बड़े ट्रालों में ढोई जा रही है.लेकिन समस्या तब आ रही है जब यह ट्राले रात के बजाए उस वक्त सड़कों पर निकल पड़ते हैं जब सार्वजनिक यात्री वाहनों की आवाजाही ज्यादा रहती है.
यातायात नियम तो यह कहते हैं कि ऐसे बड़े ट्रालों की आवाजाही को उस वक्त अनुमति दी जाती है जब सड़क पर वाहन न हों.वैसे भी चम्बा से खड़ामुख तक राष्ट्रीय उच्च मार्ग जरूर है लेकिन यह मार्ग अभी इन मानकों के अनुरूप तैयार नहीं हुआ है.वहीं इस सड़क मार्ग की लोढ़िंग क्षमता भी इन बड़े ट्रालों भार ढोने योग्य नहीं है. जिस कारण यह यातायात ही बाधित नहीं करते बल्कि यह सड़क मार्ग को भी नुक्सान पहुंचा रहे हैं.और सबसे बड़ी समस्या यह कि यह दैत्याकार ट्राले अन्य वाहनों के लिए दुर्घटना का कारण बन सकते हैं.
लोगों ने पुलिस अधीक्षक चम्बा व जिलाधीश से मांग की है कि चम्बा से होली व भरमौर क्षेत्र की ओर जाने वाले बड़े वाहनों को सड़क की वाहन ढोने की क्षमता के अनुसार ही अनुमति दें.