विस उपाध्यक्ष पहुंचे भरमौर,चौरासी मंदिर में की पूजा अर्चना.

चम्बा -: हिमाचल प्रदेश विधान सभा उपाध्यक्ष हंस राज आज अपने दो दिवसीय दौरे पर भरमौर मुख्यालय पहुंचे.जहां स्थानीय विधायक जियालाल ने उनका जोरदार स्वागत किया.उपाध्यक्ष ने चौरासी मंदिर में पूजा अर्चना के उपराञ्त विधायक जिया लाल कपूर के साथ क्षेत्र के विकास कार्यों पर भी चर्चा की.

कल वे पूर्व विस अध्यक्ष तुलसी राम शर्मा से शिष्टाचार भेंट वार्ता करेंगे.जिसके बाद वे होली घाटी में लाके वाली माता मंदिर में भी पूजा करेंगे.उनके दौरे के दौरान भरमौर प्रशासन के आला अधिकारी उनके साथ रहे.