उफनती रावी ने उगला अज्ञात शव.

आज दिनांक 29/06/2018 को समय लगभग 05:00 बजे शाम बकानी नामक स्थान पर रावी नदी से एक अनजान शव वरामद हुआ है जिसकी अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है I शव कि लम्बाई लगभग 5 फुट 4 इंच है और चेहरा गोरखा/नेपाली की तरह है और बहुत दिनों से पानी में रहने कि वजह से शरीर पूरा सफ़ेद हो चुका है I पुलिस थाना चम्बा ने लोगों से अपील की है कि क्षेत्र में लापता हुए इस तरह के व्यक्ति की तलाश हो या कोई सूचना मिले तो वह पुलिस थाना सदर चंबा में लैंडलाइन नम्बर 01899-222226 पर सम्पर्क करें I