Site icon रोजाना 24

चम्बा जिला में कहर बन कर टूटा बरसात आगाज़ !

चम्बा -:हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष मानसून कुछ जल्दी आ गया है.मानसून के आगाज़ ने प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत जरूर दिलाई है लेकिन यह कहर बन कर बरसी है.प्रदेश के पहाड़ी जिलों में बरसात के कारण सड़क मार्ग ठप्प हो गए हैं तो कहीं पेड़ उखड़ गए हैं.

चम्बा जिला में मौसम के बिगड़े मिजाज ने लोगों को सकते मैं डाल दिया है.चम्बा जिला के भरमौर, होली घाटियों का जिला मुख्यालय से सम्पर्क टूट गया है.राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154ए पर दिनका,लाहल,गैहरा व करीयां में भूस्खलन के कारण सारा दिन यातायात ठप्प रहा.इस सड़क मार्ग पर बसों की आवाजाही पूरी तरह बंद रही.एनएचआईए 154ए के सहायक अभियंता वीर सिंह ने कहा कि भूस्खलन के कारण बाधित स्थलों पर पत्थर गिर रहे हैं जिस कारण कार्य करने में जोखिम बना हुआ है.उन्होंने कहा कि वर्षा के रुकने के साथ ही यातायात बहाल करने का प्रयास किया जाएगा.

उधर दूसरी रावी नदी की सहायक छोटी नदियों व नालों में जल स्तर बढ़ने के कारण रावी पूरे उफान पर है.रावी के तेज बहाव के कारण चम्बा तीसा सड़क मार्ग बालू नामक स्थान के पास बह गया जिस कारण इस मार्ग पर भी यातायात ठप्प हो गया है.इस सड़क मार्ग पर पांच दोपहिया वाहन भूस्खलन की चपेट में आ गए हैं.

भरमौर उपमंडल के अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि क्षेत्र में सभी लोग सुरक्षित हैं.हालांकि सम्पर्क सड़क मार्ग जरूर अवरुद्ध हो गए हैं.उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 30 जून तक मौसम खराब रह सकता है इसलिए लोग अतिरिक्त एहतियात बरतें.

Exit mobile version