Site icon रोजाना 24

रोजाना24 की आवाज ने राप्रापा बड़ग्राम को दिलाया अध्यापक !

चम्बा -: जनजातीय क्षेत्र भरमौर के दूरदराज के स्कूलों में शुमार राजकीय प्रारम्भिक पाठशाला बड़ग्राम के लिए आज उप शिक्षा निदेशक चम्बा ने अध्यापक का तबदला कर दिया है.इस स्कूल में पैंतालीस छात्र छात्राओं को शिक्षित करने के लिए मात्र एक ही अध्यापक ही अध्यापक मौजूद है.

‘रोजाना24.कॉम’ ने शिक्षा विभाग द्वारा अध्यापकों के किये गए युक्तिकरण में हुई चूक को तर्कों के साथ प्राथमिकता से प्रकाशित किया था.जिस पर आज प्रारम्भिक शिक्षा उप निदेशक सुरिन्दर पुरी ने कहा कि मलकौता स्कूल में तैनात अध्यापक उमेश कुमार को पालनी स्कूल के बजाए बड़ग्राम में भेजा जा रहा है.उन्होंने कहा कि भरमौर प्रारम्भिक शिक्षा खंड से दो स्कूलों से दो अध्यापकों के सर प्लस होने की रिपोर्ट प्रारम्भिक शिक्षा खंड भरमौर कार्यालय से मिली थी.जिस पर गोसण स्कूल के अध्यापक को मेहतर के स्कूल व मलकौता से एक अध्यापक को पालनी के लिए भेजा गया था लेकिन बड़ग्राम स्कूल में अध्यापकों की जरूरत ज्यादा होने के कारण पालनी के बजाए इस स्कूल में अध्यापक का पद भरा जाना जरूरी था.

शिक्षा विभाग के युक्तिकरण पर अब भी कुछ प्रश्न शेष हैं कि अब पाल न स्कूल को अध्यापक कब मिलेगा ?राप्रापा (कन्या) में सर प्लस अध्यापकों को अन्य स्कूलों में क्यों नहीं भेजा जा रहा ? विभागीय अधिकारी इस पर गोलमोल सा जबाव देते हुए कहते हैं कि युक्तिकरण जारी रहेगा व ज्यादा जरूर वाले स्कूलों में यह पहले शुरू किया गया जबकि धीरे धीरे सभी स्कूलों में अध्यापकों की जरूरत को पूरा किया जाएगा.

लेकिन जुगाड़ के सहारे युक्तिकरण को ठेंगा दिखाने वाले अध्यापक कब तक अपनी जगह चिपके रहेंगे यह देखना बाकी है.

Exit mobile version