चम्बा -: जेएनयू के छात्रों ने शैक्षणिक भ्रमण के दौरान भरमौर क्षेत्र में जलवायु परिवर्तन से हो रहे नुक्सान पर जानकारी प्राप्त की.भूगोल संकाय के यह छात्र आज अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पीपी सिंह के साथ भी मिले.जिस दौरान उन्होंने इस भूभाग के विषय पर विस्तृत चर्चा की.बैठक में वन मंडल अधिकारी सन्नी वर्मा,विषय वस्तु विशेषज्ञ,व कृषि विकास अधिकारी ने भी छात्रों को भरमौर क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति व यहां के जलवायु परिवर्तन पर महत्वपूर्ण जानकारी सांझा की.इस दौरान जेएनयू के सहायक प्रवक्ता डॉ संजीव शर्मा,हिमाचल प्रदेश विवि के सहायक प्रवक्ता डॉ भूपिंदर सिंह भी मौजूद रहे.अतिरिक्यत जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि यह एक अनौपचारिक वार्तालाप था जिसमें उन्होंने क्षेत्र की भौगोलिक व सामाजिक जानकारी प्राप्त की और विशेष रूप से यहाँ होने वाले पर्यावरणीय नुक़सान के बारे में भी चिंता व्यक्त की.जेएनयू के छात्रों के इस दल ने भरमाणी माता मंदिर क्षेत्र का भी दौरा किया जिस उन्होंने वहाँ सफ़ाई व्यवस्था के बारे में भी अपनी नाख़ुशी जतायी.छात्रों ने कहा कि भरमौर क्षेत्र को बहुत ख़ूबसूरत बताया और पर्यटन की दृष्टि से इसे बहुत अच्छा स्थान बताया बशर्ते इसे सुनियोजित ढंग से विकसित किया जाए.