अब नहीं जलेगी किसी चूल्हे में लकड़ी – पीपी सिंह.

चम्बा -: प्रदेश में किसी भी घर की रसोई में लकड़ी के इंधन का प्रयोग न हो इसके लिए प्रदेश सरकार ने नई योजना लागू कर दी है.हिमाचल गृहणी नाम से शुरू की गई इस योजना में उन परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं जिन्होंने अब तक घरेलू गैस कनेक्शन नहीं लिया है.प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई इस योजना से कबायली क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित करवाने के प्रयास भरमौर प्रशासन ने शुरू कर दिये हैं.अतिरिक्त जिला दण्ड अधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि इसी माह पांच तारीख से योजना को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुरू किया है.जिन परिवारों के पास पहले से कोई गैस कनेक्शन नहीं है उन परिवारों को यह गैस कनेक्शन मुफ्त मुहैया करवाया जा रहा है.पात्र परिवार को खंड विकास विभाग कार्यालय,पंचायत कार्यालय से फार्म प्राप्त कर उसे भर कर सचिव के पास जमा करवाना होगा जिस पर उन्हें शीघ्र ही गैस आबंटित कर दी जाएगी.अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यावरण व वनों के सरंक्षण पर गम्भीरता से कार्य क रही है.वहीं लकड़ी के चूल्हों पर रसोई बनाने वाली गृहणियों को सांस व आंखों से सम्बंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है. रसोई गैस प्रयोग करने के बाद महिलाओं को इन समस्याओं से निजात मिलेगी. इससे पूर्व सरकार ने उज्जवला योजना के तहत भी लाखों घरों में रसोई गैस मुहैया करवाई है नई योजना का लाभ मिलने के बाद किसी भी घर से धुएं का गुब्बार नहीं निकलेगा.