Site icon रोजाना 24

हिमाचल प्रदेश में वोकेशनल शिक्षकों का आंदोलन: आज से स्कूलों में कक्षाओं का बहिष्कार

हिमाचल प्रदेश में वोकेशनल शिक्षकों का आंदोलन: आज से स्कूलों में कक्षाओं का बहिष्कार

शिमला, 1 अप्रैलहिमाचल प्रदेश के वोकेशनल शिक्षक आज से प्रदेशभर के स्कूलों में कक्षाएं नहीं लेंगे। शिक्षकों ने अपनी सेवाओं को हरियाणा की तर्ज पर सोसायटी के अंतर्गत लाने और प्राइवेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है।

क्या है शिक्षकों की मुख्य मांग?

आंदोलन तेज, शिक्षक पीछे हटने को तैयार नहीं

इस समय हिमाचल प्रदेश में 2,100 से अधिक वोकेशनल शिक्षक कार्यरत हैं। शिक्षकों का कहना है कि इस बार वे किसी भी हाल में पीछे नहीं हटेंगे और जब तक कंपनी को हटाने और सेवा शर्तों में सुधार की मांग पूरी नहीं होती, तब तक विरोध जारी रहेगा।

शिक्षकों ने सरकार और शिक्षा विभाग से अपील की है कि इस बार वोकेशनल शिक्षा के लिए किसी भी प्राइवेट कंपनी से एमओयू (समझौता) साइन न किया जाए। यदि सरकार उनकी मांगों को नजरअंदाज करती है, तो आने वाले दिनों में आंदोलन और उग्र हो सकता है।

Exit mobile version