Site icon रोजाना 24

कश्मीर सिंह ने सियारों से बचाया आईबैक्स का मेमना

चम्बा-: कश्मीर सिंह ने लोमड़ी से बचाया संरक्षित प्रजाति आईबैक्स का मेमना .

भरमौर के गोसण गांव के कश्मीर सिंह दो दिन पूर्व गांव के निचले हिस्से में स्थित जंगल मैं अपनी बकरियां चरा रहा था तो उसने एक लोमड़ी को आईबैक्स के मेमने का पीछा करके देखा.जिस पर उसने तुरंत उस बच्चे को बचा लिया.कश्मीर सिंह पुत्र सितू राम ने उक्त मेमने को अपने साथ घर ले आए जहां उसने बकरी का दूध पिलाकर बकरी के मेमनों के साथ रख लिया ताकि वह अकेलापन न महसूस करे.

आज इस बारे में वन विभाग को सूचना मिली तो वन मंडल अधिकारी सन्नी वर्मा ने विभाग की टीम को उक्त आईबैक्स के मेमने को लाने के लिए भेज दिया.वन मंडल अधिकारी ने कहा कि मेमना स्वस्थ है लेकिन तनाव में है.इसे पशु चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है.उन्होंने कहा कि दो दिनों मैं इसे गोपालपुर स्थित चिड़ियाघर भेज दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि कश्मीर सिंह ने संरक्षित प्रजाति के जीव को बचा कर वन्य प्राणी सरंक्ष्ण का कार्य किया है.विभाग उनका नाम वन्यप्राणी संरक्षक के तौर पर सम्मान के लिए नामित किया जाएगा.उन्होंने कि वन्य प्राणी हमारे पर्यावरण को बचाने के लिए जैव श्रृंख्ला के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.लोगों से आह्वान किया कि अपने आसपास किसी भी प्रकार के जंगली जीवों के शिकार की सूचना विभाग को दें विभाग उनका नाम भी गुप्त रखेगा व उचित ईनाम भी प्रदान करेगा.

Exit mobile version