चम्बा -: शीप डिपिंग टैंकों के कारण दूषित होते पेय जलस्रोतों को बचाने के लिए भरमौर प्रशासन ने नये शीप डिपिंग टैंक बनवाने का निर्णय लिया है.अतिरिक्त जिला दण्ड अधिकारी पीपी सिंह ने कहा कि भरमाणी स्थित शीप डिपिंग टैंक के कारण पेयजल दूषित हो रहा है जिस कारण इसे यहां से हटाकर अन्य स्थान पर स्थापित किया जाएगा.यह टैंक बतौर नाला व लाते वाली माता के पास बनाए जाएंगे.इन स्थानों से ज्यादातर भेड़ पालक गुजरते हैं.व यहां आस पास कोई पेय जल स्रोत भी नहीं हैं.उन्होंने कहा कि भेड़ बालकों की समस्याओं को ध्यान में रखते डिपिंग टैंक के समीप ही भेड़ों से ऊन ऊन उतारने की मशीनें भी स्थापित की जाएंगी ताकि नहलाई गई भेड़ों से ऊन उतारने के लिए उन्हें दूर न जाना पड़े.
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से क्रियान्वित किया जाएगा.सरकार की योजनाओं का आम जन मानस को तत्काल लाभ पहुंचाने के लिए पंचायती राज संस्थाओं व विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को समन्वय के साथ कार्य हेतु प्रेरित किया जा रहा है.