Site icon रोजाना 24

भरमौर अस्पताल में लगेगी टैस्ट एनालाईजर मशीन- जियालाल.

चम्बा -: भरमौर स्थित नागरिक अस्पताल ‌में आज बहु शल्य चिकित्सा शिविर का उद्घाटन हुआ.शिविर के शुभारम्भ समारोह के मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे भरमौर पांगी विस के विधायक जिया लाल ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार भरमौर जैसे दूरदराज क्षेत्रों के लोगों के स्वास्थ्य के लिए संजीदा हैं.जिसके चलते राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन चलाया गया है.सरकार के इस मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शल्य चिकित्सा का मुफ्त स्वास्थ्य लाभ मुहैया करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस शिविर के दौरान लोगों को अल्ट्रासाउंड सुविधा भी मिलेगी.वहीं इस अस्पतल में मरीजों की सुविधा के लिए टेस्ट एनालाईजर मशीन भी स्थापित की जाएगी.

समारोह में उपमंडलाधिकारी पपी सिंह,मुख्य चिकित्सा अधिकारी युक्तिधर,खंड चिकित्सा अधिकारी अश्वनी शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई.

Exit mobile version