कुल्लू, 20 मार्च – हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर डूबने से चार युवकों की मौत हो चुकी है, जिससे पूरा प्रदेश शोक में डूब गया है। ऊना जिले में टकोली खड्ड में दो युवकों की मौत के बाद अब कुल्लू जिले में पिन पार्वती नदी में नहाने उतरे आईटीआई के दो छात्रों के डूबने की खबर सामने आई है।
नदी में नहाने गए थे, वापस नहीं लौटे
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार दोपहर बाद लारजी क्षेत्र में स्थित पिन पार्वती नदी में दो आईटीआई छात्र नहाने के लिए उतरे थे। देखते ही देखते दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए।
📍 हादसे से जुड़ी मुख्य जानकारी:
🔹 हादसा स्थल: पिन पार्वती नदी, लारजी (कुल्लू)
🔹 पीड़ित छात्र: आईटीआई थलौट के विद्यार्थी
🔹 लारजी में ट्रेनिंग के लिए आए थे
🔹 तेज बहाव के कारण डूब गए
गोताखोरों को बुलाया गया, सर्च ऑपरेशन जारी
हादसे की जानकारी मिलते ही सैंज पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोग भी खोजबीन में जुट गए। नदी के किनारों पर तलाश की जा रही है, लेकिन पानी अधिक गहरा होने की वजह से गोताखोरों को बुलाया गया है।
डीएसपी ने की पुष्टि
डीएसपी बंजार शेर सिंह ठाकुर ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि लापता छात्रों की तलाश जारी है। प्रशासन और बचाव दल युवकों को खोजने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।
लगातार बढ़ रहे डूबने के हादसे, प्रशासन की लापरवाही?
पिछले दिन ऊना जिले में टकोली खड्ड में भी दो युवकों की डूबने से मौत हो गई थी, और अब कुल्लू में यह दर्दनाक हादसा हुआ है। सवाल यह उठता है कि क्या युवाओं को नदी-नालों में जाने से रोकने के लिए प्रशासन पर्याप्त कदम उठा रहा है?