मंडी जिले में 9 शराब यूनिटों की नीलामी पूरी, 1.20% अधिक दर पर बिके ठेके

मंडी जिले में 9 शराब यूनिटों की नीलामी पूरी, 1.20% अधिक दर पर बिके ठेके

मंडी, 20 मार्चवित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मंडी जिले में शराब ठेकों की नीलामी प्रक्रिया के पहले चरण में 9 यूनिटों की नीलामी सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यह नीलामी जिला परिषद सभागार में जिला प्रशासन और आबकारी विभाग द्वारा आयोजित की गई।

1.20% अधिक दर पर नीलाम हुई यूनिटें

अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने जानकारी दी कि इस वर्ष मंडी जिले में कुल 20 यूनिटों की नीलामी प्रस्तावित थी, जिनमें से पहले चरण में 9 यूनिटों की कुल 178 दुकानें नीलाम की गईं। इनका आरक्षित मूल्य ₹73.65 करोड़ था, लेकिन ये 1.20% अधिक दर के साथ ₹74.54 करोड़ में नीलाम हुईं

उन्होंने बताया कि शेष 11 यूनिटों की नीलामी अगली निर्धारित तिथि पर आयोजित की जाएगी

नीलाम हुई यूनिटों का विवरण:

यूनिट का नामनीलामी राशि (₹ करोड़)
मंडी-पंडोह9.85
सुंदरनगर टाउन10.83
जरोल8.99
चैलचौक13.54
चुराग9.85
पधर-बरोट6.6
चौंतरा-भरोल6.9
चौलथरा-संधोल8
एहजु खलियार एल-20बी2.77 लाख

अधिकारियों की मौजूदगी में संपन्न हुई नीलामी

नीलामी प्रक्रिया के दौरान राज्य आबकारी एवं कराधान उपायुक्त मंडी वरुण कटोच, संयुक्त आयुक्त (मध्य जोन) मंडी विवेक महाजन, और संयुक्त आयुक्त (परवाणु) गणेश दत्त ठाकुर उपस्थित रहे।

शेष 11 यूनिटों की नीलामी जल्द

अब बची हुई 11 यूनिटों की नीलामी प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी, जिससे जिले में शराब ठेकों से होने वाले राजस्व को और बढ़ावा मिलेगा