Site icon रोजाना 24

सोलन पत्रकार संघ के चुनाव संपन्न, पुनीत वर्मा बने अध्यक्ष, अश्विनी शर्मा महासचिव

सोलन पत्रकार संघ के चुनाव संपन्न, पुनीत वर्मा बने अध्यक्ष, अश्विनी शर्मा महासचिव

सोलनजिला सोलन पत्रकार संघ के चुनाव सोमवार को प्रेस रूम में संपन्न हुए। इस चुनाव में पुनीत वर्मा ने प्रधान पद पर जीत दर्ज की, जबकि अश्विनी शर्मा महासचिव चुने गए। चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी रही, जिसमें 52 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया

चुनाव परिणाम: कौन जीता, किसे कितने मत मिले?

पदविजयी उम्मीदवारप्राप्त मतनिकटतम प्रतिद्वंद्वीप्राप्त मत
प्रधानपुनीत वर्मा33मोहन चौहान19
महासचिवअश्विनी शर्मा30रविंद्र शर्मा22

चुनाव प्रक्रिया सुबह 10 बजे शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चली। कुल 56 सदस्यों में से 52 पत्रकारों ने मतदान किया, जिससे चुनाव में शानदार भागीदारी देखने को मिली।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष और महासचिव की प्रतिक्रिया

प्रधान चुने जाने के बाद पुनीत वर्मा ने सभी पत्रकारों का आभार जताया और कहा, “मैं संघ के प्रत्येक सदस्य का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। पत्रकारों के हित में मैं पूरी ईमानदारी से कार्य करूंगा और संघ को और मजबूत बनाऊंगा।”

महासचिव बने अश्विनी शर्मा ने भी संघ के सदस्यों का धन्यवाद किया और पत्रकारों की बेहतरी के लिए लगातार प्रयास करने की बात कही।

चुनाव प्रक्रिया रही निष्पक्ष और पारदर्शी

चुनाव के दौरान संघ के वरिष्ठ सदस्य ज्ञान सुमन, पवन ठाकुर, भानू वर्मा, नरेश पाल और विशाल वर्मा ने उम्मीद जताई कि नई कार्यकारिणी पत्रकारों के हित में सकारात्मक और रचनात्मक कार्य करेगी

इस चुनाव में एसपी शर्मा, विवेक और नेहा ने चुनाव अधिकारी, जबकि यशपाल कपूर ने ऑब्जर्वर की भूमिका निभाई। सभी सदस्यों ने मिलकर चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।

बधाइयों का सिलसिला जारी

चुनाव परिणाम घोषित होते ही स्थानीय प्रशासन, सामाजिक संगठनों और पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों ने पुनीत वर्मा और अश्विनी शर्मा को शुभकामनाएं दीं। सभी ने उम्मीद जताई कि यह नई टीम पत्रकार संघ को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।

Exit mobile version