Site icon रोजाना 24

चूड़धार में 13 दिनों से लापता अक्षय का शव बरामद, नौहराधार के युवाओं ने किया साहसिक कार्य

चूड़धार में 13 दिनों से लापता अक्षय का शव बरामद, नौहराधार के युवाओं ने किया साहसिक कार्य

संगड़ाह (सिरमौर)हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में 13 दिनों से लापता पंचकूला निवासी अक्षय का शव खोज निकाला है। नौहराधार के स्थानीय युवाओं ने सोमवार को शिवलिंग के पास बर्फ में दबे शव को खोज निकाला।

शिवरात्रि के दिन हुआ था लापता

अक्षय महाशिवरात्रि के अवसर पर ट्रैकिंग के लिए चूड़धार गया था, लेकिन वहां से लौट नहीं पाया। प्रशासन और विभिन्न बचाव दल लगातार उसकी तलाश में जुटे रहे, लेकिन भारी बर्फबारी और कठिन मौसम के चलते अभियान में सफलता नहीं मिल पाई।

स्थानीय युवाओं ने दिखाई हिम्मत

लापता अक्षय को खोजने के लिए प्रशासन के साथ-साथ नौहराधार के तीन स्थानीय युवा – हंसराज, हरीश चौहान और तपेंद्र भी आगे आए। इन युवाओं ने सोमवार सुबह जोखिम भरे हालात में चूड़धार की ओर प्रस्थान किया और भारी बर्फबारी के बीच शिवलिंग के पास एक कंदरा में शव को खोज निकाला

बर्फ में दबा मिला शव

युवाओं ने फोन के जरिए सूचना दी कि शव शिवलिंग के पास बर्फ में दबा हुआ था और काफी खराब हालत में मिलाबर्फीले तूफान और प्रतिकूल परिस्थितियों की वजह से शव क्षत-विक्षत हो चुका था, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अक्षय का निधन कई दिन पहले हो गया होगा।

एवरेस्ट विजेता बलजीत कौर भी शामिल हुई थीं अभियान में

इस बचाव अभियान में हिमाचल प्रदेश की बेटी और माउंट एवरेस्ट विजेता बलजीत कौर ने भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने रविवार को बचाव कार्य में भाग लिया था। सोमवार से स्थानीय युवाओं ने खोज अभियान चलाया, जिसके बाद उन्हे सफलता मिली।

शव को लाने में हो रही दिक्कतें

स्थानीय युवाओं ने शव को अपने कब्जे में लेकर नौहराधार लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लेकिन रास्ता कठिन और पूरी तरह बर्फ से ढका होने के कारण शव को नीचे लाने में समय लग सकता है

प्रशासनिक टीम मौके के लिए रवाना

घटना की जानकारी मिलते ही ददाहू पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। संगड़ाह के एसडीएम सुनील कैथ और डीएसपी मुकेश कुमार डडवाल ने बताया कि एक शव बरामद होने की सूचना मिली है, लेकिन यह अक्षय का ही है या नहीं, इसकी आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद की जाएगी

Exit mobile version