जनजातीय उपमंडल पांगी के आपदा प्रभावित कुमार गांव को हेलीकॉप्टर से भेजी गई राहत सामग्री

जनजातीय उपमंडल पांगी के आपदा प्रभावित कुमार गांव को हेलीकॉप्टर से भेजी गई राहत सामग्री

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के जनजातीय उपमंडल पांगी में भारी बर्फबारी के कारण आपदा प्रभावित कुमार गांव के लोगों को प्रशासन ने हेलीकॉप्टर के माध्यम से राहत सामग्री भेजी है। उपायुक्त एवं अध्यक्ष ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मुकेश रेपसवाल ने बताया कि ज़िला मुख्यालय चंबा से यह राहत सामग्री एयरलिफ्ट कर प्रभावित क्षेत्र तक पहुंचाई गई।

हेलीकॉप्टर से भेजी गई आवश्यक वस्तुएं

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि आवासीय आयुक्त पांगी द्वारा भेजी गई मांग सूची के अनुसार आवश्यक खाद्य सामग्री और जीवनरक्षक वस्तुएं हेलीकॉप्टर से भेजी गई हैं। राहत सामग्री में शामिल हैं:

  • खाद्यान्न – आटा, चावल, दालें, खाद्य तेल
  • गृह उपयोगी सामान – बर्तन, तिरपाल
  • शीतकालीन वस्त्र – कंबल, गरम कपड़े, जूते, गर्म मोजे

राहत सामग्री का हवाई वितरण जारी रहेगा

सुल्तानपुर हेलीपैड पर मीडिया से बातचीत में एसडीएम प्रियांशु खाती ने बताया कि लोगों की ज़रूरत के अनुसार और भी राहत सामग्री भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह राहत सामग्री ले जाने वाला हेलीकॉप्टर 6 मार्च (वीरवार) को जम्मू से और आवश्यक आपूर्ति लेकर आएगा तथा जनजातीय उपमंडल पांगी के कुमार गांव में राहत सामग्री एयर ड्रॉप करेगा

हिमाचल प्रदेश में इस साल कड़ाके की ठंड और बर्फबारी के चलते दुर्गम क्षेत्रों में आवाजाही बाधित हो गई है, जिससे प्रभावित गांवों तक ज़रूरी सामान पहुंचाना मुश्किल हो रहा है। प्रशासन हेलीकॉप्टर के माध्यम से राहत कार्य तेज़ी से कर रहा है, ताकि ग्रामीणों को किसी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े।