Site icon रोजाना 24

रूसा का समैस्टर सिस्टम खत्म, वार्षिक शिक्षा पद्यति के लिए महाविद्यालय में कल से दाखिले शुरू.

चम्बा-: कल पंद्रह जून से शुरू होंगे महाविद्यालय में दाखिले.

नये शैक्षणिक सत्र से रूसा की समैस्टर प्रणाली समाप्त होने के बाद वार्षिक शिक्षा प्रणाली शुरू हो रही है.पंद्रह जून से महाविद्यालय भरमौर में नये शैक्षणिक सत्र के लिए दाखिले शुरू हो रहे हैं.महाविद्यालय के प्रवक्ता बालक राम ठाकुर का कहना है कि पंद्रह से 24 जून तक दाखिले के प्रार्थना प्रपत्र स्वीकृत किए जाएंगे.24 से 27 जून तक दाखिले की वरिष्ठता सूचि जारी की जाएगी.दाखिले के लिए छात्रों की कम संख्या होने की स्थिति में 28 से 30 जून को दूसरी वरिष्ठता सूचि जारी की जाएगी.न्यायालय के आदेशानुसार 30 जून के बाद किसी का दाखिला स्वीकार नहीं किया जाएगा.उन्होंने कहा कि रूसा प्रणाली समाप्त होने के दाखिले के लिए नए नियमों की अधिसूचना महाविद्यालय में नहीं पहुंची है इसलिए जब तक नई सूचना प्राप्त होने तक दाखिला प्रक्रिया पुराने प्रारूप पर ही की जाएगी.उन्होंने अभिभावकों व विद्यार्थियों से अपील की है कि वे महाविद्यालय में समय रहते दाखिला प्रपत्र जमा करवा दें. महाविद्यालय में इस समय 320 छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं.महाविद्यालय में कला व वाणिज्य दो संकायों में शिक्षा दी जा रही है.

Exit mobile version