Site icon रोजाना 24

हे भगवान ! अब बस करो …औरा पंचायत पर टूटी एक और आपदा !

चम्बा -:भरमौर की औरा पंचायत पर मानो किसी बुरी नजर लग गई है.बादल फटने से हुई तबाही से अभी गांव वाले उबरे भी नहीं है कि आज तेज हवाओं ने गांव में आतंक मचा दिया.पँचायत के सुनकर वार्ड के मरुंगड़ा गांव में वीरवार शाम आये तूफान में जगता राम सपुत्र दित्तू राम के घर की छत उड़कर पचास मीटर दूर जा गिरी। घटना के समय घर के मालिक अंदर ही मौजूद थे भाग्यवश किसी को कोई चोट नही आई। पंचायत प्रधान देविंदर शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस तूफान से पंचायत में औऱ भी नुकसान हुए है जिसकी जानकारी एकत्रित की जा रही है.तथा रिपोर्ट प्रशासन को प्रेषित की जाएगी उन्होंने कहा कि हमारी पंचायत पर इस बार इंद्र देव की टेढ़ी नजर लग रही है क्योंकि गत दिवस पूरी पंचायत में बादल फटने के कारण लोगों के मवेशी बह गए,फसलें तबाह हो गयी,पेयजल व्यवस्था ठप्प हो गयी व पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। उन्होंने कहा कि बादल फटने की घटना के बाद एस डी एम भरमौर पी पी सिंह ने  तुरन्त युद्ध स्तर पर कार्यवाही करते हुए व्यवस्थाएं बहाल करने का अच्छा प्रयास किया मगर अब फिर से आपदा आने के कारण प्रशासन को राहत कार्य शुरू करने होंगे.उन्होंने प्रशासन से जल्द राहत कार्य शुरू करने की मांग की है.

Exit mobile version