Site icon रोजाना 24

अरे वाह ! यहां तो पंचायत वार्ड ने पूरे जिला को सिखाया स्वच्छता का सबक.

चम्बा -: स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे देश में करोड़ों रुपये खर्च कर गांवों को स्वच्छ बनाने के प्रयास हो रहे हैं.सरकार के इस अभियान को सफल बनाने में सरकारी तंत्र में तैनात अधिकारियों की इच्छाशक्ति अनुसार कहीं ज्यादा तो कहीं नाम के प्रयास हो रहे हैं.

इन सब से परे विकास खंड चम्बा की ग्राम पंचायत द्रम्मण के गलू वार्ड के लोग गांव को आदर्श गांव बनाने के लिए रात दिन मेहनत कर रहे हैं.पंचायत के वार्ड सदस्य रवि कुमार पिछले तीन वर्षों से अपने वार्ड के गांवों को स्मार्ट बनाने के लिए प्रयासरत हैं.गांव में स्वच्छता बनाए रखने के लिए जब कूड़े के निस्तारण की समस्या खड़ी हुई तो उन्होंने वार्ड के पास ही एक कूड़ा घर बनवा दिया है.ताकि गांव में फैले कचरे को को एक जगह इक्कठा कर उसका निपटारा किया जा सके.गत दिवस पंचायत के प्रधान नरेश अत्री ने स्थानीय लोगों के साथ मिल कर इस कूड़ा घर का उदघाटन किया.रवि कुमार ने कहा कि गांव के लोग अपने आस पड़ोस का कूड़ा यहा एकत्रित करेंगे इक्कट्ठा करने के बाद इस ठोस कचरा सयंत्र मैं भेज दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि वे अपने गांव व वार्ड को आदर्श बनाना चाहते हैं.गांव व वार्ड में सोलर लाईटें,पक्के मार्ग,हर घर में शौचालय निर्माण,वाईफाई की व्यवस्था करने के लिए प्रयासरत हैं.

गांव में कूड़ा घर स्थापित होने पर गांव के लोग काफी खुश दिख रहे हैं.लोगों ने पंचायत के वार्ड सदस्य की योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि युवा वार्ड सदस्य नई योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए सुगम व्यवस्था अपना रहे हैं जिस कारण सरकार की योजनाओं से आम लोगो भी रुबरू हो रहे हैं.

वार्ड सदस्य के कार्य से जिले की बाकी पंचायतों को भी कचरे के निपटारे के लिए प्रेरणा मिल सकती है और वे भी अपनी पंचायतों इस प्रकार के कूड़ा घर स्थापित कर गांव को स्वच्छ बनाने में सरकार के अभियान को सफल बना सकते हैं.

Exit mobile version