चम्बा -: बीती शाम औरा पंचायत में बादल फटने से भारी नुक्सान की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं.जिसमें दिनेश कुमार पुत्र अंगद राम की दुकान में मलबा भर गया व मकान के निर्माण हेतु एकत्रित की निर्माण सामग्री बह गई.हुक्मी व महेंद्र के मवेशी बह गए हैं.अभी अन्य ग्रामीणों के हुए पशुधन व अन्य चल अचल सम्पति के नुक्सान की सूचनानाएं धीरे धीरे सामने आ रही हैं.पंचायत की समाज सेवी मुनो देवी,प्रदेश युकां महासचिव सुरजीत भरमौरी ने कहा कि गांव के पनिहार बहने से लोगों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो सड़क मार्ग बहने से लोग राष्ट्रीय उच्च मार्ग से भी कट गए हैं.घायल व बीमारी की स्थिति में लोगों अस्पताल तक पहुंचाने के लिए अब मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा प्रशासन व सरकार से मांग की है कि प्राकृतिक आपदा का शिकार हुई इस पंचायत के लोगों को तुरंत सहायता पहुंचाने के प्रयास किये जाएं.
उधर इस बारे में उपमंडलाधिकारी पीपी सिंह ने कहा कि बीती शाम घटना की सूचना प्रप्त होते ही उन्होंने राजस्व विभाग व आपदा प्रबंधन की प्रशासनिक टीम को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए थे.नायब तहसीलदार फकीर चंद अपनी टीम के साथ घटना स्थल की ओर रवाना हो गए हैं.पीड़ित परिवारों को यथा सम्भव मदद देने का प्रयास किया जाएगा.उन्होंने पड़ोसी गांव के लोगों से भी मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया है ताकि सड़क बंद होने के कारण लोगों को राहत पहुंचाने में देरी न हो.