हे भगवान !औरा में फटा बादल मवेशी बहे,भवन गिरे…भारी नुक्सान का समाचार.

चम्बा 12 जून.भरमौर जनजातीय क्षेत्र की ओरा पँचायत में बादल फटने जैसी हुई वारिश के दौरान जंगल मे चरने गए कई मवेशियों के वह जाने का समाचार है,वहीं इस जोरदार बारिश के कारण आये पानी की चपेट में औरा गांव का पुराना पनिहार पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है तथा इसके समीप ही दो दुकाने भी क्षतिग्रस्त हो गयी हैं।मंगलवार शाम सात बजे के लगभग हुई इस जोरदार बारिश के कारण लोगों की खेतों में बीजी गयी सभी फसलें जिसमें मक्की,आलू,राजमाह,सीयूल आदि पूरी तरह तबाह हो गयी हैं। औरा पँचायत के प्रधान देविंदर शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि वर्ष 1995 की तरह हुई इस बारिश से पूरी पँचायत में मवेशियों जिसमे गाय, बैल तथा भेड बकरियां ,दुकानों व कुछ घरों के अतिरिक्त लोगों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है । उन्होंने बताया कि अभी अंधेरा होने के कारण जान माल के नुकसान का सही आकलन नही लगाया जा सकता है। सुबह होने पर ही सही तस्वीर सामने आ पाएगी। मगर जिस तरीके से बारिश हुई है इसमें मवेशियों की संख्या काफी अधिक हो सकती है क्योंकि पूरी पँचायत के मवेशी इकट्ठे ही झुंडों में जंगल को चरने के लिए छोड़े गए होते है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस बारे में सूचना दे दी गयी है।