Site icon रोजाना 24

भरमौर में होगी बाईक रैली !

चम्बा -: चौदह जून को भरमौर भाजयुमो निकालेगी मोटरबाईक रैली.

केंद्र सरकार के चार साल कार्यकाल पुरे होने के उपलक्ष्य पर भरमौर भाजयुमो नया बस अड्डा से पुराना बस अड्डा भरमौर तक मोटरबाईक रैली निकालने जा रही है.रैली की अगुआई भरमौर खंड भाजयुमो अध्यक्ष बंटी कपूर करेंगे.बंटी कपूर ने कहा कि रैली सुबह दस बजे निकाली जाएगी.इस दौरान भाजयुमो जिला अध्यक्ष विनायक रैणा भी मौजूद रहेंगे.रैली के माध्यम से केंद्र सरकार की चार वर्ष की उपलब्धियों का प्रचार किया जाएगा.उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि रैली के लिए निर्धारित स्थान पर समय पर पहुंच जाएं.व अपने हैलमेट व जरूरी दस्तावेज भी साथ रखें.

इसी दिन मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद राम स्वरूप शर्मा व मुख्यमंत्री के ओ एस डी शिशु धर्मा भी भरमौर में कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन करेंगे.

Exit mobile version